100 views 0 sec 0 Comment

ट्रिनिटी द्वारका में धूमधाम से मनाया गया ‘वर्ल्ड रेडियो डे’

- February 13, 2024
ट्रिनिटी द्वारका में धूमधाम से मनाया गया ‘वर्ल्ड रेडियो डे’

ट्रिनिटी द्वारका में धूमधाम से मनाया गया ‘वर्ल्ड रेडियो डे’

रिपोर्ट: जगजीत सिंह

नई दिल्ली, 13 फरवरी. ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (‘टिप्स’) , द्वारका में ‘वर्ल्ड रेडियो डे’ का आयोजन जनर्लिज्म और मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा किया गया. इस अवसर पर आकाशवाणी दिल्ली से विशिष्ट अतिथि के रुप में जागृति शर्मा, दिव्या तोमर और तलत ख़ान को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्जवलन के साथ हुई. संस्थान के चैयनमैन श्री आरके टंडन और डॉयरेक्टर प्रो. आशुतोष अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. वेलकम स्पीच में चेयरमैन ने कहा कि रेडियो सही अर्थों में जनसाधारण का माध्यम है इसलिए पीएम मोदी भी अपने मन की बात की आकाशवाणी से करते हैं. आज के डिजिटल मीडिया के युग में भी रेडियो का महत्व है और रहेगा. पॉडकॉस्ट के रुप में भी शानदार करियर है.

आकाशवाणी में न्यूज रीडर जागृति शर्मा ने ‘वर्ल्ड रेडियो डे’ की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों से कहा कि रेडियो की दुनिया में करियर का बहुत अच्छा स्कोप है. उन्होंने छात्रों को अपनी आवाज में उच्चारण दोष को दूर करने के लिए टिप्स भी दिए वहीं आरजे दिव्या तोमर ने कहा कि आपको रे