13 views 5 sec 0 Comment

Chhattisgarh Naxal Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला छत्तीसगढ़ का नारायणपुर, पुलिस मुठभेड़ में 7 वर्दीधारी नक्सली ढेर

- June 8, 2024
Chhattisgarh Naxal Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला छत्तीसगढ़ का नारायणपुर, पुलिस मुठभेड़ में 7 वर्दीधारी नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला छत्तीसगढ़ का नारायणपुर, पुलिस मुठभेड़ में 7 वर्दीधारी नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और जिला रिजर्व समूह के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 7 नक्सली ढेर हो गए. वहीं, इस घटना में DRG के तीन जवान भी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमा पर स्थित मुंगेडी और गोबेल क्षेत्र में भेजा गया था. जवानों को ईस्ट बस्तर डिवीजन इलाके के एक गांव में कई नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी. सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें 7 वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गए. सभी मारे गए नक्सलियों के शव बरामद को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.