33 views 1 sec 0 Comment

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने राजयों को चेताया

- December 22, 2021

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है. केंद्र का कहना है कि ओमिक्रॉन कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है. इसलिए जरूरी उपाय अपनाना शुरू कर दें. इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर ओमिक्रॉन से निपटने के लिए वॉर रूम एक्टिव करने की सलाह दी है. लेटर में नाइट कर्फ्यू और सख्त नियम लागू करने का भी सुझाव दिया गया है.

हॉस्पिटल में बेड, एंबुलेंस, ऑक्सीजन इक्विपमेंट और दवाओं के लिए इमरजेंसी फंड इस्तेमाल करने का जिक्र भी किया गया है. इसके अलावा टेस्ट और सर्विलांस के लिए डोर-टू-डोर केस सर्च, संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ओमिक्रॉन की पहचान के लिए ज्यादा सैंपल टेस्ट करने की बात कही है. राज्यों को 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने में तेजी लाने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के 202 केस मिल चुके हैं…सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं…दोनों राज्यों में 54-54 केस हैं.