29 views 1 sec 0 Comment

दिल्ली कांग्रेस ने बीजेपी आप जनप्रतिनिधियों द्वारा कब्जा वाली जमीनों से बेदखल करने हेतू उपराज्यपाल से हस्तक्षेप की अपील की

- February 8, 2022

दिल्ली कांग्रेस ने बीजेपी आप जनप्रतिनिधियों द्वारा कब्जा वाली जमीनों से बेदखल करने हेतू उपराज्यपाल से हस्तक्षेप की अपील की

दिल्ली कांग्रेस ने भाजपा और आम आदमी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों द्वारा गैर कानूनी रुप से कब्जा वाली जमीनों से बेदखल करने हेतू उपराज्यपाल से हस्तक्षेप करने की अपील की।- चौ0 अनिल कुमार

नई दिल्ली, 8 फरवरी, 2022 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा के विधायक और निगम पार्षद दिल्ली सरकार और निगमों की सरकारी जमीनों को जबरन अधिकृत करके पार्टी की गतिविधियां चला रहे है। दोनो पार्टियों के जनप्रतिनिधि सरकारी सम्पतियां का दुरुपयोग करके नीति और नियमों का पूरी तरह उलंघन कर रहे है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के विधायकां ने सरकारी कार्यालयों में पार्टी का झंडा और फोटो भी लगा रखी है जबकि कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने 15 वर्ष के कार्यकाल में और निगम पार्षदों ने न तो किसी सरकारी जमीन पर पार्टी का कार्यालय खोला और न ही अपनी पार्टी का झंडा बैनर लगाया।

सरकार की जमीनों पर कई जगह अपने पार्टी कार्यालय और निजी ऑफिस चलाकर व्यवसाय कर रहे

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि यह जानकर हैरानी होती है कि आम आदमी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आर्शीवाद से दिल्ली जल बोर्ड सहित दिल्ली सरकार की जमीनों पर कई जगह अपने पार्टी कार्यालय और निजी ऑफिस चलाकर व्यवसाय कर रहे है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के नेताओं की अवैध कमाई का हिस्सा अरविन्द केजरीवाल को भी भेंट चढ़ता है, यह दिल्लीवाले जानते है।

आप विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिकायत सामने आई है

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिकायत सामने आई है कि उन्होंने चिराग दिल्ली गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करके पार्टी आफिस का निर्माण कर लिया है जबकि दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी निगम की जमीन को हथियाकर अपने ऑफिस का निर्माण कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े सिर्फ उदाहरण स्वरुप हैं बल्कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के अधिकतर नेताआें ने सरकारी कार्यालयों और सरकारी खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करके उसका गलत प्रयोग कर है।

भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं को सरकारी भवनों और जमीनों से बेदखल करे

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं को सरकारी भवनों और जमीनों से बेदखल करने के संबध में दिल्ली कांग्रेस उपराज्यपाल के हस्तक्षेप करने के लिए उनसे सम्पर्क करेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने वाले केजरीवाल के अधिकतर विधायक और निगम पार्षद पार्टी कार्यालय की आड़ में निजी व्यवसाय चला रहे है, जो गैर कानूनी है।