34 views 4 sec 0 Comment

Electricity connection cut: सपा कार्यालय की काटी गई बिजली, 5 साल से नहीं भरा था बिल

- April 14, 2022

Electricity connection cut: सपा कार्यालय की काटी गई बिजली, 5 साल से नहीं भरा था बिल

रिपोर्ट: सोनू अंसारी

विधानसभा चुनाव और एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद उनके नेता और विधायकों की मुश्किल बढ़ गई है समाजवादी पार्टी के विधायक ने बेतुका बयान दिया था जिसके बाद शासन से उन पर शिकंजा कसा गया तो वहीं समाजवादी पार्टी के बरेली कार्यालय की 5 साल से बिजली का बिल 1 लाँख 15 हजार रुपए हो गया था जिसको पार्टी के नेताओं ने अदा नही कर जिसको लेकर विद्युत विभाग ने कनेक्शन काट दिया।

पार्टी कार्यालय में 1 लाख 15 हजार रुपये की बिजली खर्च कर ली

पिछले 5 सालों में बरेली समाजवादी पार्टी के तीन जिला अध्यक्ष बदल गए लेकिन इस बीच पार्टी कार्यालय में 1 लाख 15 हजार रुपये की बिजली खर्च कर ली गई लेकिन इस दौरान बकाया बिल अदा करने की जहमत नहीं उठाई गई यही वजह रही कि शासन से करें फरमान के बाद चलाए जा रहे अभियान में सपा कार्यालय का कनेक्शन काट दिया गया जिसको लेकर अब समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने पूर्व में रहे तीन जिला अध्यक्ष पर इसका टोकरा फोड़ा है उन्होंने कहा है कि अगर उनकी जानकारी में होता तो कार्यालय का बकाया बिल अदा हो चुका होता और कनेक्शन भी नहीं कटता

वीरपाल सिंह यादव के नाम से ही बिल भी आ रहा है

दरसल सपा शासन के दौरान बरेली में पार्टी की तरफ से कार्यालय खोले जाने की पेशकश की थी जिसके बाद पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह की सेफरस्ती में कार्यालय बनाया गया जिसका नाम के लोहिया ट्रस्ट के नाम दिया गया है इस बीच बिजली का कनेक्शन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरपाल सिंह यादव के नाम पर लिये गए जो उनके सपा जिलाध्यक्ष रहने के दौरान बनवाया गया था। यही वजह है कि वीरपाल सिंह यादव के नाम से ही बिल भी आ रहा है लेकिन विजली का बिल को पार्टी के नए जिलाध्यक्ष भूल गए और एंड वक्त में कनेक्शन को काट दिया क्या

समाजवादी पार्टी का यह कार्यालय वर्ष 2004 में सिविल लाइंस इसकी बुनियाद रखी गई

समाजवादी पार्टी का यह कार्यालय वर्ष 2004 में सिविल लाइंस इसकी बुनियाद रखी गई थी वर्ष 2005 में नव निर्माण कार्यालय का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उद्घाटन करा था लेकिन कनेक्शन कटने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपनी चुप्पी तोड़ी है उन्होंने कहा है पूर्व के जिला अध्यक्षों ने बिल अदा नहीं किया यहीं पर जताई कनेक्शन कट गया लेकिन माना यह भी जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा सीट से विधायक सजल इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक विवादित बयान दिया था इसको लेकर उनके पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया था साथी साथ उनकी संपत्ति का भी आकलन किया जा रहा है यही वजह रही कि समाजवादी पार्टी से नाता होने की वजह से पार्टी कार्यालय का रिकॉर्ड खंगाला गया और फिर बकाया होने की वजह से कनेक्शन को काट दिया गया