22 views 0 sec 0 Comment

6 दिन चला ट्रक चालकों के निशुल्क नेत्र जाच एवंम चश्मा वितरण कार्यक्रम का समापन

- May 30, 2022

6 दिन चला ट्रक चालकों के निशुल्क नेत्र जाच एवंम चश्मा वितरण कार्यक्रम का समापन

रिपोर्ट: जगजीत सिंह

आज दिनाँक 28 मई 2022 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित तथा राम मनोहर एजुकेशनल एवम संमुदाय बाल विकास सोसाईटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित 6 दिवसीय ट्रक चालकों का निःशुल्क नेत्र जांच एवम चश्मा वितरण कार्यक्रम का समापन हुआ समापन के मौके पर श्री.सुरेंद्र नाथ तिवारी पुलिस उपाधीक्षक, श्री शशांक सिंह आईपीएस यातायात प्रभारी प्रेम चंद शर्मा एवं यातायात उपनिरीक्षक ओम पाल सिंह ए आर एम सुधीर सिंह पंवार ए आर टी ओ मो कय्यूम तथा राजीव बंसल तथा यातायात पुलिस विभाग से बिट्टू नैन तथा ग्रह रक्षक सुधीर सिंह ,केशव माधव धर्म संस्कृति गौशाला के चैयरपर्सन ब्रिज मोहन शर्मा(सोनू पंडित) तथा दिल्ली हाई कोर्ट के।

अधिवक्ता लोकेश शर्मा भी इस मौके पर उपस्थित थे

अधिवक्ता लोकेश शर्मा जी इस मौके पर उपस्थित थे उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, की इस तरह के केम्प पूरे देश में लगाए जाने चाहिए इससे देश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी और लोग सुरक्षित रहेंगे अंत मे संस्था के चेयरमैन सुरेश चंद्र शुक्ला ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा की मैं जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने लगातार हमे सहयोग किया जिससे संस्था को ट्रक चालकों के नेत्र जांच करने में आसानी हुई एवं आवागमन हेतु RTO यातायात निरीक्षक ने संस्था को भरपूर सहयोग दिया इस मौके पर आयोजक श्री एस सी शुक्ला ने कहा 75 वर्ष आजादी के हो गए भारत सरकार द्वारा पहली बार ऐसा प्रयास किया गया है कि ट्रकों को रोककर ट्रक ड्राइवरों की निःशुल्क नेत्र जाच कर चश्मा दिया गया हो।

इसके लिए हमारी संस्था तेजस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का धन्यवाद करती है जो अंत्योदय पर कार्य कर रहे हैं