36 views 5 sec 0 Comment

Agnipath Protest: आज जौनपुर में हिंसक प्रदर्शन, फूंकी बाइकें बस और जीप, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

- June 18, 2022

Agnipath Protest: आज जौनपुर में हिंसक प्रदर्शन, फूंकी बाइकें बस और जीप, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

नगर संवाददाता

यूपी के जौनपुर जिले में अग्निपथ योजना के खिलाफ आज लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन हो रहा है। आज सुबह ही सैकड़ों की संख्या में युवक सड़कों पर उतर गए। बदलापुर और लालाबाजार में भारी बवाल हुआ। जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर लाला बाजार स्थित शिवगुलाम गंज तिराहे पर प्रदर्शनकारियों ने कई बाइकें दो रोडवेज बस, एक पुलिस की गाड़ी समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बस और एक जीप में आग लगा दी

साथ ही सुबह साढ़े नौ बजे एक बस और एक जीप में आग लगा दी। पुलिस पहुंची को पथराव किया गया गया। बेकाबू हालात को संभालने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े फिर हवाई फायरिंग भी की। मौके पर उच्चाधिकारी पहुंच गए हैं। स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण है। राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद तिवारी को स्कोर्ट कर ले जा रहे पुलिस वाहन पर बदलापुर के समीप पूरामुकुंद गांव के पास पथराव कर दिया गया, जिसमें एसआई राजेन्द्र यादव व सिपाही राम सुजान यादव घायल हो गए हैं। जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर लंबा जाम लगा है। इधर, बदलापुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक किमी तक पथराव हुआ। इस समय प्रदर्शनकारी श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन की ओर गए हैं। कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी पहुंचे हैं।

ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस की तरफ से आज अलग-अलग इलाके में साप्ताहिक जनसुनवाई का किया गया आयोजन