53 views 2 sec 0 Comment

दिल्ली सहित पूरे देश मे आज से Single-Use Plastic Ban, क्या-क्या बैन हुआ, कितनी सजा? जानिए सब

- July 1, 2022

दिल्ली सहित पूरे देश मे आज से Single-Use Plastic Ban, क्या-क्या बैन हुआ, कितनी सजा? जानिए सब

रिपोर्ट: रवि डालमिया

राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश मे आज 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया अब कोई भी दुकानदार या व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही कर पाएगा प्लास्टिक प्रतिबंध से दिल्ली का प्लास्टिक कचरा आधे से भी कम होने की उम्मीद है पुर्वी दिल्ली के दुकानदार ओर ग्राहक ने भी फैसले का स्वागत किया

प्लास्टिक का इस्तेमाल अपनी दुकान पर नही करेंगे

प्लास्टिक प्रतिबंध के फैसले पर जब दुकानदार व ग्राहकों से बात की तो सभी ने इस फैसले को देशहित ओर जनहित में लिया गया फैसला बताया ज्यादातर दुकानदार ने फैसले का स्वगात करते हुए कहा कि फैसला सही और अब से प्लास्टिक का इस्तेमाल अपनी दुकान पर नही करेंगे ग्राहक भी दुकान पर कपड़े से बने थैले लेकर समान लेने पहुच रहे है।

सरकार ने फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए कई निगरानी टीम बनाई

सरकार ने फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए कई निगरानी टीम बनाई है है इसी के साथ उलंघन करने वालो पर 1 लाख का जुर्माना या 5 साल की सजा या फिर दोनो के कड़े कानून का भी प्रावधान है एन जी टी के मुताबिक दिल्ली में अभी 1140 टन प्लास्टिक कूड़ा निकलता है जिसमे 632 टन सिंगल यूज प्लास्टिक का कुड़ा होता है उम्मीद जताई जा रही है कि प्रतिबंध के बाद आधे से भी ज्यादा प्लास्टिक कूड़े में कमी आएगी