28 views 2 sec 0 Comment

मानसून की बारिश ने बढ़ाई लोगो की परेशानी, सड़क पर जलभराव के कारण राहगीरों को हुईं परेशानी

- July 2, 2022

मानसून की बारिश ने बढ़ाई लोगो की परेशानी, सड़क पर जलभराव के कारण राहगीरों को हुईं परेशानी

रिपोर्ट: रवि डालमिया

दिल्ली में मानसून ने एक दिन पहले ही झमाझम बारिश के साथ दस्तक दे दी है जिससे लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर मानसून की बारिश ने लोगो की परेशानी भी बढ़ा दी है गाजीपुरी थाने के सामने बनी सड़क सालों से जर्जर है लेकिन किसी ने इसकी सुध नही ली मानसून में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है सड़क पर बने बड़े बड़े गढ्ढो में बारिश का पानी भर जाता है जिससे पैदल राहगीरो को तो परेशानी का सामना करना पड़ता ही दुपहिया वाहनों के लिए खतरा भी पैदा हो जाता है लोग अक्सर गढ्ढो की वजह से हादसे का शिकार हो जाते है और कार भी गढ्ढो में फस जाती है।

काम पर जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा

पुर्वी दिल्ली में बनी गाजीपुर मंडी में व्यापारी ग्राहक व रोजाना अपने काम पर जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कोंडली मुल्ला कॉलोनी ओर राजबीर कॉलोनी व घडौली गकन के लोगो के लिए गाजीपुर मंडी जाने के लिए यही मुख्य सड़क है जिनके लिए यह सड़क परेशानी खड़ी करती है लोगो का कहना है कि हम लोग लगातार कोशिश कर रहे है की सड़क से पानी की निकासी का रास्ता बने और सड़क को बनाकर लोगो की परेशानी दूर लेकिन कोई नेता या प्रशासन इस सड़क की सुध नही ले रहा