34 views 8 sec 0 Comment

NIRF Ranking 2022: इंजीनियरिंग में IIT मद्रास का जलवा कायम, लगातार 7वें वर्ष बना नंबर 1

- July 16, 2022

NIRF Ranking 2022: इंजीनियरिंग में IIT मद्रास का जलवा कायम, लगातार 7वें वर्ष बना नंबर 1

Education Desk | ANN NEWS

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2022) की घोषणा कर दी है। सभी कैटेगरी की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.nirfindia.org पर मौजूद है। जहां ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास (IIT, Madras) एक बार फिर नंबर 1 रहा।

वहीं दूसरे स्थान पर आईआईटी बेंगलुरु (IIT, Bangalure) ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहा। एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की खास बात यह भी रही कि इस बार लगातार चौथे वर्ष ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर रहा है वहीं लगातार सातवें वर्ष टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजो की लिस्ट में भी नंबर 1 रहा है। इस बार आईआईटी मद्रास को 87.59 स्कोर प्राप्त हुआ है। नीचे इस वर्ष के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजो की लिस्ट दी गई है.

मद्रास का जलवा कायम,लगातार 7वें वर्ष से हो रहा है। आपको बता दे की नेशनल इंस्टीटूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। यह अलग -अलग कैटेगरी में जारी किया गया है। इस्सके अलावा यह कैटगरी की लिस्ट 5 पैमानों पर होकर गुज़रती है। आपको बता दे की उनके अंदर सब पैरामीटर होते है।