33 views 3 sec 0 Comment

विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही बाधित, लोकसभा स्‍पीकर ने जताई नाराजगी

- July 25, 2022

विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही बाधित, लोकसभा स्‍पीकर ने जताई नाराजगी

Political Desk | ANN NEWS

म‍हंगाई, आम जरूरत की वस्‍तुओं पर जीएसटी और अग्निपथ योजना के मुद्दे पर संसद के मॉनसून सत्र में गतिरोध टूटने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को भी इन मुद्दों को लेकर दोनों सदनों की कार्यवाही स्‍थगित करने की नौबत आई | राज्‍यसभा और लोकसभा में इन मु्द्दों पर विपक्ष के सदस्‍यों ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण कार्यवाही बार-बार बाधित हुई | राज्‍यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, सदस्‍यों ने हंगामा शुरू कर दिया महंगाई और जीएसटी मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसद सदन के वेल तक पहुंच गए | इसके कारण पहले तीन बजे और फिर 4 बजे तक के लिए उच्‍च सदन की कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी |

लोकसभा में भी स्थिति इससे अलग नहीं रही | तख्तियां लेकर सदन पहुंचे विपक्षी सदस्‍यों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की | चर्चा की मांग पर विपक्ष के लगातार हंगामे को लेकर स्‍पीकर ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी जताई | स्‍पीकर ने कहा, ” मेरी सहृदयता का अलग अर्थ नहीं निकालें | तीन बजे बाद सदन में चर्चा करवाने के लिए तैयार हूं, लेकिन यदि तख्तियां ही दिखानी है तो तीन बजे बाद सदन के बाहर दिखाइएगा | तीन बजे बाद तख्तियां और नारे सदन के बाहर ही दिखा पाएंगे , ” ओम बिरला ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि सदन चले | सदन इस तरह नहीं चल सकता, ऐसी स्थिति सदन में नहीं रहने दूंगा | लोकसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी कि अगर विपक्ष ऐसे ही तख्तियां लहराएंगे और सदन की मर्यादा को तार-तार करेंगे तो उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी |