36 views 5 sec 0 Comment

Rajasthan: दलित छात्र की मौत के बाद जालोर में उपजा तनाव, पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद

- August 14, 2022

Rajasthan: दलित छात्र की मौत के बाद जालोर में उपजा तनाव, पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद

Breaking Desk | ANN NEWS

राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की मौत हो जाने के बाद यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। पता चला है कि इलाके में तनाव ज्यादा बढ़ने के बाद पूरे जालोर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है। इधर घटना के बाद राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही आरोपी टीचर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी

इस पूरे मामले में सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है। अपने ट्वीट में सीएम गहलोत ने लिखा है कि आरोपी शिक्षक को हत्या और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी कर लिया गया है। उन्होंने लिखा कि जांच में तेजी और सजा के लिए इस केस को ऑफिसर स्कीम में लिया गया है। सीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।