24 views 2 sec 0 Comment

यासीन मलिक के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई में पेश नहीं हुईं महबूबा की बहन रुबैया सईद, वारंट जारी

- August 23, 2022

यासीन मलिक के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई में पेश नहीं हुईं महबूबा की बहन रुबैया सईद, वारंट जारी

Breaking Desk | ANN NEWS

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के खिलाफ टाडा कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। रुबैया सईद 1989 के अपने ही अपहरण से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद का 8 दिसंबर 1989 को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकवादियों ने अपहरण किया था।

इस मामले में मुख्य आरोपी यासीन मलिक है। जेकेएलएफ का प्रमुख यासीन मलिक फिलहाल तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। टेरर फंडिंग के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक के अलावा इस मामले में कई अन्य लोग भी आरोपी हैं। सीबीआई की वरिष्ठ वकील मोनिका कोहली ने कहा, “रूबैया को टाडा कोर्ट, जम्मू ने तलब किया था। उन्हें जिरह के लिए उपस्थित होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुई।