36 views 9 sec 0 Comment

Shankaracharya Swaroopanand Saraswati का निधन, कल शाम 5 बजे आश्रम में ही दी जाएगी समाधि

- September 11, 2022

Shankaracharya Swaroopanand Saraswati का निधन, कल शाम 5 बजे आश्रम में ही दी जाएगी समाधि

Breaking Desk | ANN NEWS

हिंदुओं के सबसे बड़े धर्म गुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ( Shankaracharya Swaroopanand Saraswati )का निधन हो गया है. 99 साल की उम्र में शंकराचार्य का निधन हुआ है. जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती दो मठों के शंकराचार्य थे. परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर जिला नरसिंहपुर में ली आज दोपहर 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 5 बजे आश्रम में ही उन्हें समाधि दी जाएगी.

उनके पार्थिव शरीर को मणिदीप आश्रम से गंगा कुंड स्थल तक पालकी से ले जाया गया है. फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. शंकराचार्य के अंतिम दर्शन के लिए लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. यहां भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. बता दें कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी ( Shankaracharya Swaroopanand Saraswati )का बेंगलुरु में इलाज चल रहा था. कुछ ही दिन पहले ही वह आश्रम लौटे थे. हाल ही में तीजा के दिन स्वामी जी का 99वें जन्मदिन मनाया गया था. आजादी की लड़ाई में भाग लेकर शंकराचार्य जेल गए थे.