31 views 6 sec 0 Comment

Project Cheetah: कल ग्वालियर में लैंड करेगा चीतों का विशेष विमान, सामने आई चीतों की पहली झलक

- September 16, 2022

Project Cheetah: कल ग्वालियर में लैंड करेगा चीतों का विशेष विमान, सामने आई चीतों की पहली झलक

Breaking Desk | ANN NEWS

भारत में एक बार फिर जंगली जानवर चीता की वापसी होने जा रही है. करीब सत्तर साल पहले चीता भारत से विलुप्त हो गए थे. भारत सरकार ने चीता को फिर से बसाने की पहल की है. अब इन्हें नामीबिया से स्पेशल चार्टर विमान के जरिये भारत लाया जा रहा है.चीतों की फ्लाइट कल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लैंड करेगी. इससे पहले विमान को राजस्थान के जयपुर में लैंड कराने की योजना बनी थी लेकिन लॉजिस्टिक दिक्कतों की वजह से इसे ग्वालियर में लैंड कराने का फैसला किया गया है.

17 सितंबर की सुबह चीतों का प्लेन ग्वालियर में लैंड करेगा

17 सितंबर की सुबह चीतों का प्लेन ग्वालियर में लैंड करेगा फिर इन्हें हेलीकॉप्टर के जरिये मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में ले जाया जाएगा. नामीबिया से आठ चीते भारत लाए जा रहे हैं, जिनमें पांच मादा और तीन नर चीते शामिल हैं. उन्हें लाने के लिए भारतीय टीम पहुंच गई है। इससे पहले भारत आने वाले भारतीय चीतों की पहली झलक देखने को मिली है। भारत आ रहे चीते मेडिकल चेकअप के बाद एक नामीबिया के सूखे वन में बिंदास दिख रहे हैं।