34 views 3 sec 0 Comment

चारा घोटाले में शामिल लालू प्रसाद यादव का जारी हुआ पासपोर्ट

- September 17, 2022

चारा घोटाले में शामिल लालू प्रसाद यादव का जारी हुआ पासपोर्ट

Political Desk | BTV  Bharat

चारा घोटाले मामले के आरोपी लालू प्रसाद यादव जो पांच अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे है। शुक्रवार को सीबीआई ने उनका पासपोर्ट लौटाने की मंजूरी दी है। अब लालू प्रसाद अपना इलाज कराने सिंगापुर जा सकतें है। वे कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे वे डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना और ब्रेन से सम्बंधित बीमारीयो से जूझ रहे है।

लालू प्रसाद यादव की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया गया

न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने बिहार के राष्ट्रीय जनता पार्टी (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया गया. लालू प्रसाद ने 13 सितंबर को कोर्ट में अर्जी दाखिल करी थी जिसमे उन्होंने पासपोर्ट को वापस देने की प्रार्थना करी। . कोर्ट ने लालू प्रसाद से हलफनामा मांगा है अब पासपोर्ट वापस लेने के लिए यादव को कोर्ट में हलफनामा दाखिल करना होगा. लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि सोमवार को हलफनामा दाखिल करने के बाद अदालत लालू प्रसाद यादव को पासपोर्ट दिया जायेगा।