33 views 13 sec 0 Comment

RSS पर Digvijay Singh के विवादित बोल,PFI, RSS और VHP को बताया एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

- September 25, 2022

RSS पर Digvijay Singh के विवादित बोल,PFI, RSS और VHP को बताया एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

Political Desk | ANN NEWS

NIA ने हाल ही में देश के 15 राज्यों में PFI से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गये। इसके बाद PFI से जुड़े तमाम लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया था, केरल बंद भी बुलाया गया था। हालांकि अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने PFI पर हो रही कार्रवाई पर बयान देते हुए पूछा है कि आरएसएस और VHP पर कार्रवाई क्यों नहीं?

PFI खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो संघ और विश्व हिन्दू परिषद के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं

दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “PFI खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो संघ और विश्व हिन्दू परिषद के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? जो नफरत फैलाते हैं, हिंसा फैलाते हैं, उन्माद फैलाते हैं वे एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।” सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि हत्या के कई मामलों और अशांति फैलाने की घटनाओं में पीएफआई से जुड़े लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। PFI से जुड़े लोग इस छापेमारी और गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र के पुणे शहर में जिला कलेक्टर के दफ्तर के बाहर PFI से जुड़े लोग इकट्ठा हुए और उन पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।