46 views 9 sec 0 Comment

Himachal Weather: बर्फबारी से बढ़ीं दुश्वारियां, 645 सड़कें और 1416 ट्रांसफार्मर ठप | shimla | News

- February 5, 2024
Himachal Weather: बर्फबारी से बढ़ीं दुश्वारियां, 645 सड़कें और 1416 ट्रांसफार्मर ठप | shimla | News

Himachal Weather: बर्फबारी से बढ़ीं दुश्वारियां, 645 सड़कें और 1416 ट्रांसफार्मर ठप | shimla | News

Weather Desk | ANN NEWS

हिमाचल प्रदेश में पांच दिन बारिश-बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। शिमला के कुफरी सहित राज्य के अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं। वहीं, राजधानी शिमला समेत निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। चोटियों पर बर्फ की मोटी परत चढ़ गई है। प्रदेश में सोमवार सुबह 10:00 बजे तक चार नेशनल हाईवे व 645 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। इसके अलावा राज्य में 1416 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़ने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल है।

सबसे ज्यादा 242 सड़कें शिमला जिले में ठप हैं

सबसे ज्यादा 242 सड़कें शिमला जिले में ठप हैं। वहीं, लाहौल-स्पीति में 157, मंडी 51 , कुल्लू 93, किन्नौर 24 और चंबा जिले में 61 सड़कें बाधित हैं। हालांकि, लोक निर्माण विभाग सड़कों की बहाली के कार्य में लगा है। इसके अलावा राज्य में 52 जलापूर्ति स्कीमें भी प्रभावित चल रही हैं। जिला कुल्लू व लाहौल में छह दिनों से जनजीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है।

रविवार रात को भी कुल्लू व लाहौल घाटी में जमकर बर्फबारी हुई

रविवार रात को भी कुल्लू व लाहौल घाटी में जमकर बर्फबारी हुई। MD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, “हिमालयी क्षेत्र में, हम ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बर्फबारी का अनुभव कर रहे हैं। वर्तमान परिदृश्य में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है लेकिन हमें इसकी उम्मीद नहीं है