28 views 8 sec 0 Comment

Farmers Protest: ‘आंदोलन को लेकर किए गए तीन फैसले’, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताई नई रणनीति

- February 15, 2024
Farmers Protest: 'आंदोलन को लेकर किए गए तीन फैसले', किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताई नई रणनीति

Farmers Protest: ‘आंदोलन को लेकर किए गए तीन फैसले’, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताई नई रणनीति

Breaking Desk | ANN NEWS

केंद्र सरकार के खिलाफ 13 फरवरी को शुरू हुआ पंजाब के किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च को गुरुवार को तीसरा दिन है। ऐसे में पंजाब के 7 जगहों पर जहां किसान संगठनों ने रेलवे ट्रैक जाम किया। वहीं अब किसानों आंदोलन को लेकर नई रणनीति बनाई है।दरअसल, हरियाणा-पंजाब की शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस के सामने टकराव जारी है। किसानों की दिल्ली कूच की हर कोशिश नाकाम नजर आ रही है।

पुलिस भारी संख्या में मौजूद किसानों को वापस खदेड़ रही

पुलिस भारी संख्या में मौजूद किसानों को वापस खदेड़ रही है।इस बीच किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों की मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव के लिए नई रणनीति का ऐलान कर दिया है।गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा, “आज तीन फैसले लिए गए, पहला ये कि हम कल 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक