49 views 0 sec 0 Comment

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

- March 4, 2024
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

रिपोर्ट: ऋषभ भंडारी

आज दिनांक 04/03/2024 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन के जन्मदिन के उपलक्ष में युवा इकाई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 110 लोगों ने रक्त दान करा। इस मौके पर पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यालय में पहुंचकर जन्मदिन पर बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की और रक्तदत्ताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से व्यापार मंडल समाज में जागरूकता पैदा कर रहा है। साथ ही समय पर लोगो की मदद भी करता है।

इस मौके पर देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर जी रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी। निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा,द्वारा कहा गया कि व्यापार मंडल वर्ष भर समाज उपयोगी कार्यक्रम करता है, इसलिए बधाई का पात्र है।

इस अवसर पर दधीचि देह दान समिति के साथ मिलकर व्यापार मंडल मुख्यालय में जागृति बैठक का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ट प्रचारक विजय जी द्वारा सभी सदस्यों को नेत्रदान, अंगदान, देहदान के महत्त्व, उपयोगिता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अनेक सदस्यों की सम्बन्धित शंकाओं का निराकरण भी किया गया।

भाजपा नेता अशोक वर्मा, द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के रक्तदान और अंगदान, नेत्रदान से जरूरत मंदो की मदद की जा सकती है।
भाजपा नेता पृथ्वी राज चौहान द्वारा कहा गया कि व्यापार मंडल द्वारा समय समय पर जो नेक कार्य किए जा रहे है उससे समाज में जागरूकता आ रही है और साथ ही ऐसे आयोजन करने की प्रेरणा भी मिल रही है जिससे समाज को मदद मिल सके।

दधीचि देहदान समिति के सदस्य विजय जी द्वारा बात्या गया कि नेत्र दान देह दान या अंगदान करने से समाज में कई लोगो के जीवन में उजाला आ सकता है। साथ ही एक व्यक्ति द्वारा किया गया अंग दान से 8 व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है और देहदान करने से जो हमारे युवा डॉक्टर को पढ़ाई में बहुत सहायता मिलती है।

अध्यक्ष पंकज मेसन द्वारा आए हुए सभी रक्तदाताओ को महायोद्धा की संज्ञा देते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।

महामंत्री पंकज डीडान द्वारा कहा गया की जिस प्रकार से युवा इकाई द्वारा यह आयोजन किया गया उसके लिए युवा इकाई प्रशंसा की पात्र है और आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं सामाजिक संस्थाओं और व्यापारियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर युवा संरक्षक अर्चित डावर, पृथ्वी नाथ मंदिर संयोजक संजय गर्ग, बजरंगदल स्वामी विकास वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री ओएसडी अभय रावत, आरएसएस प्रचारक विजय कुमार, दधीचि देह दान के महामंत्री एडवोकेट नीरज पाण्डे, कोषाध्यक्ष राकेश अरोरा, कांग्रेस नेता ताहिर अली, संरक्षक सुशील अग्रवाल, संरक्षक रवि मल्होत्रा, युवा भाजपा नेता शिवा वर्मा, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, युवा उपाध्यक्ष मोहित मेहता, युवा कोषाध्यक्ष नीतीश मल्होत्रा, युवा सह कोषाध्यक्ष रजत गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश वीरमानी, कोषाध्यक्ष राकेश किशोर गुप्ता, संगठन मंत्री रोहित बहल, संयोजक अशोक अग्रवाल, संयोजक जसपाल छाबड़ा, सदस्य जसपाल सिंह , सदस्य ज्योतिनरूला, सदस्य मनीष फुलारा, सदस्य शुभम् गुलाटी, धामावला संयोजक सुमित कंडारी, गुरजिंदर सिंह आनंद, आनंद गर्ग, दर्शानी गेट संयोजक देवेंद्र साहनी, प्रेमनगर संयोजक पुनीत सहगल, कारगी संयोजक हेम रस्तोगी, पटेल नगर संयोजक अमरदीप सिंह, युवा नेता कार्तिक जेटली, सदस्य हनी गोगिया, शानू सभारवाल अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।