43 views 5 sec 0 Comment

Rajasthan: कोटा में महाशिवरात्रि जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, करंट से 14 बच्चे झुलसे; दो की हालत गंभीर

- March 8, 2024
Rajasthan: कोटा में महाशिवरात्रि जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, करंट से 14 बच्चे झुलसे; दो की हालत गंभीर

Rajasthan: कोटा में महाशिवरात्रि जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, करंट से 14 बच्चे झुलसे; दो की हालत गंभीर

Breaking Desk | ANN NEWS

राजस्थान के कोटा में दर्दनाक हादसा हो गया। कोटा में महाशिवरात्रि के अवसर पर जुलूस निकाला गया था। जुलूस के दौरान कई बच्चे बिजली के करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, करंट की चपेट में 14 बच्चे आए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है

इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक बच्चे पूरी तरह से झुलस गया है। बच्चों को करंट लगने के बाद जुलूस में चीख-पुकार मच गई। कोटा की पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि यह बहुत दुखद घटना है। हमारी प्राथमिकता उन्हें उचित इलाज देना है। एक बच्चे की हालत गंभीर है और वह सौ प्रतिशत जल चुका है। जांच शुरू कर दी गई है और अगर किसी की ओर से कोई लापरवाही हुई है, तो रिपोर्ट में सामने आ जाएगी।