32 views 3 sec 0 Comment

Roorkee: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वादा पांच योजना होगी लागू , बेरोजगारी पर बीजेपी को घेरा

- March 10, 2024
Roorkee: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वादा पांच योजना होगी लागू , बेरोजगारी पर बीजेपी को घेरा

Roorkee: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वादा पांच योजना होगी लागू , बेरोजगारी पर बीजेपी को घेरा

रिपोर्ट: सलमान मलिक

लोकसभा चुनाव की तैयारिया शुरू हो चुकी है। कांग्रेस बेरोजगारी का मुद्दा लेकर भाजपा सरकार को घेरने में जुट गई है। मंगलोर में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काज़ी निजामुद्दीन ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने केवल झूठे सपने दिखाकर देश की जनता को ठगने का काम किया है। देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। भाजपा सरकार केवल जुमलो की सरकार है।

लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को मोका देती है तो सबसे पहले पांच गारंटी योजना देश की जनता के लिए करेगी। उन्होंने बताया की राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी केंद्र मे सरकार बनाती है तो ये पांच योजनाएं लागू करेगी जिसमे भारती भरोसा योजना जिसमे देश विभिन्न विभागो 30 लाख पद खाली है उसको भरने का काम करेगी, पहली नौकरी पक्की में डिप्लोमा करने वाले छात्रों को 8500 रुपए देने का वायदा, पेपर लीक पर ठोस कानून बनाया जायेगा, युवा रोशनी योजना, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पांच हजार रुपए का फंड बनाया जायेगा, और डिलेवरी बॉय के सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रावधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा की केंद्र में सरकार बनते ही सबसे पहले ये पांचों योजनाएं देश में लागू की जाएगी जिससे देश के युवा पीढ़ी आगे बढ़ सके।