25 views 0 sec 0 Comment

स्वराज फाउंडेशन द्वारा अमृत लॉ कॉलेज में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन , रक्तदान समाज के लिए एक सकारात्मक योगदान – पूजा नंदा

- April 1, 2024
स्वराज फाउंडेशन द्वारा अमृत लॉ कॉलेज में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन , रक्तदान समाज के लिए एक सकारात्मक योगदान - पूजा नंदा

स्वराज फाउंडेशन द्वारा अमृत लॉ कॉलेज में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन , रक्तदान समाज के लिए एक सकारात्मक योगदान – पूजा नंदा

रिपोर्ट: सलमान मलिक

आज स्वराज फाउंडेशन की ओर से अमृत लॉ कॉलेज में एक स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करके न सिर्फ दूसरे का जीवन सुरक्षित कर सकते हैं बल्कि अपना स्वास्थ्य भी ठीक रहता है उन्होंने इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए कॉलेज के संस्थापक विकास त्यागी की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर न सिर्फ छात्रों के लिए था

बल्कि आसपास के क्षेत्रवासियों ने भी इसका लाभ उठाया इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक विकास त्यागी ने रक्तदान कर रहे रक्त वीर को समाजसेवी का पूजा नंदा, पंकज नंदा, प्रभात गोयल, अनिल पाराशर, और अंशु त्यागी के साथ प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि रक्त दान करके दूसरों के जीवन को बचाना सबसे बड़ा कार्य है और यह अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक भी है इस अवसर पर समाज सेवी पंकज नंदा हिंदी निशुल्क चिकित्सा सेवाएं दे रहे डॉक्टर देवेश शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा जिस प्रकार से प्रत्येक शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा निशुल्क दवाइयां भी दे रहे हैं,वह निश्चित ही प्रशंसा के पात्र हैं प्रभात गोयल ने कहा कि स्वराज फाउंडेशन द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं अनिल पाराशर ने कहा कि आज चिकित्सा शिविर में हर प्रकार की चिकित्सीय जांच निशुल्क की गई , रक्तदान शिवीर में 25 यूनिट रक्तदान किया गया, लगभग 100 लोगों ने चिकित्सा शिविर में लाभ उठाया एवं निशुल्क दवाइयां ली