35 views 5 sec 0 Comment

Air India Express Flight Cancelled: एक साथ Sick Leave पर गए एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर्स, 70 से अधिक उड़ानें रद्द

- May 8, 2024
Air India Express Flight Cancelled: एक साथ Sick Leave पर गए एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर्स, 70 से अधिक उड़ानें रद्द

Air India Express Flight Cancelled: एक साथ Sick Leave पर गए एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर्स, 70 से अधिक उड़ानें रद्द

एयर इंडिया एक्सप्रेस से एक बड़ी खबर सामने आई है कि एयर इंडिया एक्प्रेस एयरलाइंस को अचानक 70 से भी अधिक फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी है, बता दे कि मंगलवार रात एयरलाइन के सीनियर्स क्रू मेंबर्स के, एक साथ छुट्टी लेने के कारण ऐसा हुआ है। जिसके बाद क्रू मेंबर्स की कमी हो गई है और फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है, वहीं छुट्टी की वजह क्रू मेंबर्स का बीमार होना बताया जा रहा है। हालांकि इसके पीछे के कारणों को समझने के लिए एयरलाइंस क्रू मेंबर्स से बातचीत कर रही है। साथ ही एयरलाइंस कंपनी ने आज, यानि बुधवार को पैसेंजर्स को ये भी कहां है कि एयरपोर्ट आने से पहले पैसेंजर्स एयरलाइंस में संपर्क करके फ्लाइट्स की जानकारी ले ले ताकि वह फ्लाइट कन्फर्म कर सके, वहीं एयरलाइन ने यह भी बताया कि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या फिर वो बिना किसी एक्स्ट्रा चार्जेस के अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल्ड कर सकेंगे। इसके अलावा आपको बता दे एयरलाइन हर हफ्ते 2500 से ज्यादा उड़ाने ऑपरेट करती है जिसमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही उड़ाने एयरलाइंस प्रोवाइड करती है लेकिन फ्लाइट्स के कैंसल और देरी से उड़ान भरने की वजह से कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु सहित अन्य फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है। वहीं इससे पहले भी टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइन विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ाने रद्द की थीं और 160 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई थीं। जिसके बाद कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि, विस्तारा फिलहाल पायलट्स की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया गया है। जब तक पायलट्स की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी।