21 views 4 sec 0 Comment

पीएम के आर्थिक सलाह परिषद की रिपोर्ट पर सियासत गर्म,BJP बोली- कांग्रेस ने देश को धर्मशाला बना दिया, प्रियंका गांधी ने किया पलटवार

- May 9, 2024

पीएम के आर्थिक सलाह परिषद की रिपोर्ट पर सियासत गर्म,BJP बोली- कांग्रेस ने देश को धर्मशाला बना दिया, प्रियंका गांधी ने किया पलटवार

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री को सलाह देने वाली आर्थिक सलाह परिषद की एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके नतीजे हिंदू बनाम मुस्लिम की राजनीति में आग में घी का काम करती हुई साबित हो सकती है इस रिपोर्ट की माने तो भारत में 1950 के बाद से हिंदुओं की आबादी में करीब 8 फीसदी की कमी आई है दूसरी तरफ मुसलमान की आबादी का ग्राफ 43 फ़ीसदी की तेजी से बढ़ा है इस रिपोर्ट के आते ही एक नई राजनीति शुरू हो गई है भाजपा नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है बीजेपी का आरोप है कि यह सब मुस्लिम तुष्टिकरण वाली नीतियों का नतीजा है ,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस ने देश को धर्मशाला बना दिया है बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद से आहत हूं. जब-जब हिंदू घटा, देश बंटा. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी का कहना है कि बीजेपी को बेरोजगारी किसान,और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर बात करनी चाहिए।

दरअसल पीएम की इकोनॉमिक काउंसिल की एक स्टडी में 1950 से 2015 के बीच आबादी को लेकर स्टडी की गई है स्टडी के मुताबिक देश में हिंदुओं की आबादी में करीब आठ फीसदी गिरावट आई है जबकि 1950 में अल्पसंख्यकों की आबादी की तुलना में 2015 तक 43.15 फीसदी का इजाफा हुआ है 1950 में मुसलमानों की आबादी 9.84 फीसदी थी 2015 में मुसलमानों की आबादी बढ़कर 14.9 फीसदी हो गई है।