32 views 3 sec 0 Comment

Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान

- May 16, 2024

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान

फुटबॉल भले ही इंग्लैंड का गेम हो, लेकिन भारतीय लोगो भी फुटबॉल मैच की देखना बेहद पसंद करते है. बात दे हाल ही एक खबर सामने आयी है कि भारत के फुटबॉल आइकन माने जाने वाले सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले के बाद फुटबॉल फैंस काफी हैरान है, वही आपको बता दे कि सुनील छेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैंस को ये जानकारी दी है. वह 6 जून को कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे, साथ ही वीडियो में उन्होंने अपने फुटबॉल सफर पर बात की है और कहा कि अब नए लोगों को मौका देने का समय है। वहीं 39 साल के सुनील छेत्री ने भारत के लिए खेलते हुए कई बड़े, रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं और वह भारतीय फुटबॉल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने देश के लिए 150 मैचों में 94 गोल किए। जिसकी वजह से वह आज इंटरनेशनल गोलस्कोररों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आते है. उनके इस अन्नोउंसमेंट से भारतीय फुटबॉल टीम में एक होनहार खिलाड़ी कम हो जाएगा। वहीं आखिरी मैच से पहले सुनील छेत्री ने अपने सफर को याद किया और कहा कि मुझे आज भी याद है जब मैंने अपना पहला मैच खेला था। मेरा पहला मैच, मेरा पहला गोल, ये मेरे सफर का सबसे यादगार पल रहा है।

नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए इतने मैच खेल पाऊंगा: सुनील छेत्री

आगे उन्होंने कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए इतने मैच खेल पाऊंगा। वहीं जब उन्होंने रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया तो उन्होंने कहा कि मैंने सबसे पहले अपने माता-पिता और पत्नी को इस बारे में बताया। साथ ही आपको बात दे सुनील छेत्री ने 12 जून 2005 को अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। जो कि पाकिस्तान के खिलाफ था, जिसके बाद उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल गोल भी किया था। वही सुनील छेत्री ने अपने शानदार करियर में छह मौकों पर एआईएफएफ AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी जीता। इसके अलावा उन्हें 2011 में अर्जुन अवॉर्ड और 2019 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया।