29 views 4 sec 0 Comment

PM security breach: सुरक्षा में चूक मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, रिटायर्ड जज की अगुवाई में कमेटी करेगी जांच

- January 10, 2022

PM security breach: सुरक्षा में चूक मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, रिटायर्ड जज की अगुवाई में कमेटी करेगी जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सुरक्षा में चूक’ मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म हो गई है। सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार की समिति की कार्यवाही रुकने से पहले पंजाब डीजी और राज्य के मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। उनका कहना है कि नियुक्त समिति ने कोई सुनवाई नहीं की।

PM security breach: राज्य के अधिकारियों को 7 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए

अब सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज की अगुवाई में जांच कमेटी बनाने के आदेश दे दिये हैं। कोर्ट ने कहा है कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वहीं, सुनवाई के दौरान पंजाब के एजी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पंजाब सरकार का पक्ष नहीं सुना जा रहा है। सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार का कहना था कि राज्य के अधिकारियों को 7 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। कृपया एक स्वतंत्र समिति नियुक्त करें। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना की अगुवाई वाली 3 जजों की बेंच मामले की सुनवाई की है।