29 views 4 sec 0 Comment

Roorkee : बेखोफ होकर वन तस्कर हरे भरे पेड़ो पर चला रहे है आरिया,विभागीय अधिकारी ख़ामोश

- March 1, 2022

Roorkee : बेखोफ होकर वन तस्कर हरे भरे पेड़ो पर चला रहे है आरिया,विभागीय अधिकारी ख़ामोश

रिपोर्ट-सलमान मलिक

इन दिनों रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में वन माफिया बेख़ौफ़ प्लाटिंग करने के नाम पर हरे भरे पेड़ो पर आरी चला रहे है। ओर विभागीय अधिकारी ख़ामोश बैठे हुए है या फिर यू कहे कि विभागीय अधिकारी वन तस्करों के साथ साठ गांठ कर मोटी मलाई डकार रहे है। जी हां मंगलौर क्षेत्र में इन दिनों पर्यावरण को चुनोती दे रहे है। बेख़ौफ़ तस्कर रात के अंधेरे में हरे भरे फलदार पेडों पर कुल्हाड़ी चला रहे है। रातों रात हरे भरे पेड़ो को काट कर कलोनी में तब्दील की जाती है।

रातों रात हरे भरे आम के बाग को काट दिया

कोतवाली मंगलौर से महज कुछ मीटर की दूरी पर ही वन तस्करों ने कलोनी काटने के नाम पर रातों रात हरे भरे आम के बाग को काट दिया। उजाला होने तक 3 दर्जन से अधिक पेड़ काटे जा चुके है और विभाग को इसकी सूचना तक नही है जबकि दिल्ली हरिद्वार मार्ग से सटे इस बाग को काट गया है जिसके जानकारी पुलिस प्रशाशन से लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को भी इसकी भनक तक नही लगी। जबकि ऐसे ही कई बाग को काट कर कलोनी बना दी गई है और विभाग को इसकी कोई खबर नही लगती, जबकि अधिकांश मामलों में विभागीय द्वारा कागजी खानापूर्ति जरूर की जा रही है जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। विभागों द्वारा ये लापरवाही साफ दर्शाती है कि दाल में जरूर कुछ काला है।