37 views 2 sec 0 Comment

लक्सर पुलिस की नाक के नीचे लाखो की चोरी, एक रात दो गाँव और पाँच घरों से 70 लाख की चोरी

- June 27, 2022

लक्सर पुलिस की नाक के नीचे लाखो की चोरी, एक रात दो गाँव और पाँच घरों से 70 लाख की चोरी

रिपोर्ट: सलमान मलिक

देवभूमि उत्तराखंड का हरिद्वार जिला लगातार बड़े आपराधिक घटनाओं से दहला हुआ है दो दिन पहले रुड़की में 6 साल की मासूम व उसकी माँ के साथ गैंगरेप ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रखी है तो अब एक और बड़ी घटना ने हरिद्वार पुलिस की नीन्द उड़ाकर रख दी है आपको बता दें कि लक्सर क्षेत्र में शातिर चोरों के हौसले बेहद बुलंद हैं चोर गिरोह ने एक ही रात में रायसी ओर नगला ख़िताब गाँव के पांच लोगों के घरों से नकदी व ज़ेवरात सहित 70 लाख से अधिक का माल चोरी कर लिया हैं इस घटना से जहाँ ग्रामीणो में दहशत है वही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें घटनाक्रम इस प्रकार से है रायसी गांव निवासी संजीव के घर में करीब आधी रात को शातिर चोर घुसे और घर में रखें 25 हजार कैश और 10 लाख की कीमत के जेवरात चोरी कर लिए इसके बाद शातिर चोरों ने संजीव के पड़ोसी अनिल के घर को निशाना बनाया यहां से भी चोरों ने करीब 50हजार की नकदी व करीब 8 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया उसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले पिंकू के घर पर धावा बोल दिया और यहां से भी बताया जा रहा है कि करीब 10 लाख के जेवर और 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया .

चोरों द्वारा इतनी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया

चोरों द्वारा इतनी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं कि तीनों घरों के किसी भी सदस्य को चोरों के घर में घुसने और चोरी कर निकल जाने तक की भनक तक नहीं लगी घटना का पता तीनो परिवारों को सुबह जागने के बाद लगा जब 3 परिवारों में अपने घरों में सामान बिखरा देखा अलमारियों के ताले टूटे देखे और नकदी व जेवर वहां से गायब मिले तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने आसपास के पड़ोसियों के साथ ही पुलिस को सूचना दी क्षेत्र के नगला गांव में भी इसी रात में चोरों ने सबसे पहले सीमेंट सरिया कारोबारी सतीश नामक व्यक्ति के घर में घुसकर करीब 25 लाख रुपए का माल उड़ा दिया।

बताया जा रहा है कि चोर सतीश के घर में खेतों के रास्ते से खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि घर में लगभग दर्जन भर सदस्य सोए हुए थे और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं फिर भी चोरों के अंदर घुसने और वारदात को अंजाम देने तक की भनक किसी सदस्य को यहां भी नहीं लग पाई चोरों ने सतीश के घर चोरी करने के बाद गांव के दूसरे कोने पर रहने वाले अजीत सिंह के घर को भी इसी तरह निशाना बना लिया।

अलमारी व संदूक आदि के ताले तोड़कर नगदी उड़ाई

चोरों ने यहां भी मकान की छत की रेलिंग पर कपड़ा बांधकर छत पर एंट्री करी और फिर अंदर घुसकर अलमारी व संदूक आदि के ताले तोड़कर नगदी व जेवरात आदि के करीब 7 लाख के सामान को हाथ फेर दिया और यहां से भी चोर महफूज निकल गए इन दोनों परिवारों को भी सुबह होने पर ही अपने घर में हुई चोरी का पता चल सका इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस दोनों गांव में हुई बड़ी चोरियों की घटना को लेकर पड़ताल में जुटी हुई है और चोरों की तलाश की जा रही है सीसीटीवी कैमरे में आई चोरों की तस्वीरों को पहचानने की कोशिश की जा रही है।

दोनों गांव में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल चोरों की तलाश शुरू

पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि दोनों गांव में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है क्षेत्र में भी लोगों से पूछताछ में शातिर चोरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा वहीँ बड़ा सवाल स्थानीय पुलिस पर भी खड़ा होता है क्या रात के समय में क्षेत्र में गश्त का ढिंढोरा पीटने वाली पुलिस क्या गहरी नींद में सोई हुई थी जिन्हें क्षेत्र में हो रही गतिविधियों की शायद कोई परवाह नहीं हैं बहरहाल आलाधिकारी इस मामले को कितना गम्भीर लेते हैं और ऐसी सुस्त पुलिस को क्या देते हैं?