33 views 3 sec 0 Comment

स्पाइसजेट की फ्लाइट में धुआं दिखने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

- July 2, 2022

स्पाइसजेट की फ्लाइट में धुआं दिखने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ान भरने के लिए स्पाइसजेट विमान संख्या SG-2962 को आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है की केबिन क्रू ने विमान के अंदर धुआं देखा। जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस वक़्त विमान 5,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।

सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है। एक यात्री ने बताया कि टेकऑफ के करीब 15 मिनिट बाद ही प्लेन में चिंगारी निकली और धुआं भर गया। सांस लेने में तकलीफ हुई तो यात्री मैगजीन और कपड़े धुआं उड़ाते रहे। इस फ्लाइट के डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आने का समय सुबह 8:30 बजे का है।

दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच की बात कही है

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों से 10:00 बजे तक दूसरे फ्लाइट से जबलपुर भेजने को कहा था। दूसरी फ्लाइट 10:30 बजे दिल्ली से जबलपुर के लिए टेकऑफ हुई। इस घटना के बाद स्पाइसजेट की तरफ से बयान जारी किया गया। उसमें इमरजेंसी लैंडिंग और मुसाफिर के सुरक्षित होने की बात तो कही गई, लेकिन हादसे की वजह नहीं बताई गई है। हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच की बात कही है।