27 views 6 sec 0 Comment

Jackie Shroff: बिना इजाजत नहीं कर पाएंगे ‘भिडू’ शब्द का इस्तेमाल! जैकी श्रॉफ ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

- May 14, 2024
Jackie Shroff: बिना इजाजत नहीं कर पाएंगे 'भिडू' शब्द का इस्तेमाल! जैकी श्रॉफ ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

Jackie Shroff: बिना इजाजत नहीं कर पाएंगे ‘भिडू’ शब्द का इस्तेमाल! जैकी श्रॉफ ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर जैकी श्रॉफ अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका स्टाइल और बोलने का अंदाज ही है जो उन्हें बाकी बॉलीवुड एक्टर्स से अलग बनाता है.वही अब हाल ही में एक खबर आयी है की बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने 14 मई, मंगलवार यानी आज द‍िल्‍ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, बता दे कि जैकी श्रॉफ ने हाई कोर्ट में याच‍िका दाख‍िल की है जिसमें उन्होंने अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है.जिसके चलते फ‍िल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने नाम, तस्वीर,आवाज और डायलॉग ‘भिडू’ के साथ अपने व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की है. उनका कहना है क‍ि बिना उनकी अनुमति के उनके नाम जैसे जैकी, भिडू और आवाज का व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है, जो गलत है और इस पर रोक लगनी चाहिए. जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने जैकी श्रॉफ की याचिका पर समन जारी किया है और अंतरिम राहत के आवेदन पर कल यानी बुधवार को सुनवाई होगी.

आपको बता दें क‍ि इससे पहले वर्ष 2022 में बॉलीवुड के महानायक अम‍िताभ बच्‍चन और फ‍िर वर्ष 2023 में अन‍िल कपूर ने भी ऐसी ही याच‍िका हाईकोर्ट में दाख‍िल की थी. जिसमें अम‍िताभ बच्‍चन और अन‍िल कपूर ने अपनी याच‍िका में कहा था क‍ि उनकी सहमति के बिना, किसी भी तरह या रूप में उनके नाम या आवाज के इस्‍तेमाल पर रोक लगाई जाए. जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित रखने का अंतरिम आदेश जारी किया था. वहीं अनिल कपूर के नाम पर डोमेन जैसे Anilkapoor.com को तुरंत ब्लॉक करने का हाईकोर्ट ने न‍िर्देश द‍िया था.