27 views 3 sec 0 Comment

ED ने हाई कोर्ट से कहा- दिल्ली आबकारी नीति केस में AAP को आरोपी बनाएँगे

- May 14, 2024
ED ने हाई कोर्ट से कहा- दिल्ली आबकारी नीति केस में AAP को आरोपी बनाएँगे

ED ने हाई कोर्ट से कहा- दिल्ली आबकारी नीति केस में AAP को आरोपी बनाएँगे

देश की राजधानी दिल्‍ली के कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शिकंजा मजबूत करने के बाद अब ईडी इस मामले में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाने जा रही है. बता दे जांच एजेंसी की तरफ से मंगलवार को दिल्‍ली हाईकोर्ट में यह जानकारी दी गई. पार्टी पर भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट के तहत एक्‍शन लिया जाएगा.

पूर्व डिप्‍टी सीएम के वकील की तरफ से दलीलें पेश की गई

वहीं दिल्ली शराब घोटाला के मामले में आरोपी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर इस वक्‍त दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है जहां जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच के सामने पहले पूर्व डिप्‍टी सीएम के वकील की तरफ से दलीलें पेश की गई. लेकिन ईडी ने जमानत का विरोध करते हुए यह बताया गया कि इस मामले में केवल मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी बराबरी की हिस्‍सेदार है. मनी ट्रेल की जांच के दौरान उनकी भूमिका भी सामने आई है. लिहाजा अब पार्टी को भी इस केस में आरोपी बनाया जा रहा है.