28 views 2 sec 0 Comment

Delhi Dengue Cases: कोरोना के बीच डेंगू ने दी दस्तक, दिल्ली में अबतक 143 मामले आए सामने

- July 5, 2022

Health Desk | ANN NEWS

राजधानी में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 9 नए मामले सामने आने के बाद डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 143 तक पहुंच गई है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार इस साल 27 जून तक शहर में डेंगू के 134 मामले दर्ज किए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह में 9 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले साल डेंगू के 9613 मामले दर्ज किये गये थे

बीते सप्ताह एक मामला शाहदरा नार्थ जोन इलाके से 1, रोहिणी जोन से 1 तथा सात मामले में जगह व पते की पहचान नहीं हो पाई है। पिछले साल डेंगू के 9613 मामले दर्ज किये गये थे और 23 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली नगर निगम ने इस बारिश में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कार्रवाई कर रही है।पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले सामने आए थे, जो पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा है। इस बीच, पिछले साल शहर में 23 लोगों की मौत हुई थी, जो 2016 के बाद सबसे अधिक थी।