33 views 8 sec 0 Comment

Cabinet Meet: BSNL को बचाने के लिए सरकार का ये प्लान BBNL के विलय पर मुहर

- July 28, 2022

Cabinet Meet: BSNL को बचाने के लिए सरकार का ये प्लान BBNL के विलय पर मुहर

Breaking Desk | ANN NEWS

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया. दरअसल, सरकार ने BSNL और BBNL के विलय प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी.1.64 लाख करोड़ रुपये का पैकेज

केंद्र सरकार की कैबिनेट ने BSNL के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साझा की है. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल सरकारी गारंटी वाले बॉन्ड जारी करने की मंज़ूरी के साथ ही बॉन्ड गारंटी फीस माफी का भी फैसला लिया गया है।

इन प्रस्तावों पर भी सरकार की मुहर

कैबिनेट ने इसके साथ ही BSNL/MTNL डेट रीस्ट्रक्चरिंग प्रस्ताव को भी अपनी मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अभी तक (BBNL) प्रबंधि. करता करती है, जबकि ब्लॉक से पंचायत तक का नेटवर्क भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड (BBNL) प्रबंधित करता है।

उन्होंने कहा की मंत्रीमंडल ने बीएसएनएल और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के विलय को भी मंज़ूरी दी है