20 views 2 sec 0 Comment

रुड़की: 14 साल बाद हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी, 25 हजार का था इनाम

- May 15, 2022

रुड़की: 14 साल बाद हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी, 25 हजार का था इनाम

रिपोर्ट: सलमान मलिक

रुड़की: मंगलौर पुलिस व सीआईयू टीम ने संयुक्त रूप में 25 हजार के फरारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के मामले में 14 साल से फरार चल रहा था, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर निवासी शिवकुमार पुत्र तेजपाल ने 2008 में महिला की हत्या करने व अन्य को गम्भीर रूप से घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस जांच में 3 आरोपी दलवीर, रूग्गा व महावीर पुत्रगण बनवारी थाना सिटी जिला हिसार हरियाणा के नाम प्रकाश में आए थे, जिनमे से दलवीर व रूग्गा को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, और महावीर की तलाश की जा रही थी, 2009 में पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था, तभी पुलिस पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देश व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के नेतृत्व में सीआईयू व मंगलौर कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, टीम ने मुखबिर मामूर करते हुए हरियाणा एसटी की मदद से फरार इनामी बदमाश महावीर पुत्र बनवारी को समालखा पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम…….

प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण कोतवाली मंगलौर, प्रभारी सीआईयू नरेंद्र बिष्ट हरिद्वार, एसआई जहांगीर अली प्रभारी रुड़की, एसएसआई रफत अली कोतवाली मंगलौर, एसआई दिनेश पवार कोतवाली मंगलौर, एचसीपी एहसान अली सीआईयू रुडकी, कांस्टेबल सुरेश रमोला सीआईयू रुडकी, कांस्टेबल नितिन सीआईयू रुडकी, कांस्टेबल कपिल सीआईयू रुडकी, कांस्टेबल महिपाल सीआईयू रुडकी, कांस्टेबल रविंद्र खत्री सीआईयू रुडकी, कांस्टेबल अशोक सीआईयू रुडकी, का. रविन्द्र राणा कोतवाली मंगलौर, का. नन्दकिशोर कोतवाली मंगलौर मौजूद रहे।

सहयोगी पुलिस टीम STF बहादुरगढ़ हरियाणा

इंस्पेक्टर विवेक कुमार इंचार्ज, PSI अभिषेक, SI निरंजन कुमार, HC योगराज, HC अमित, का. सुभाष सहयोगी टीम में हामिल रहे।