29 views 1 sec 0 Comment

जालंधर ग्रामीण जिले के फिल्लौर थाना पुलिस ने 25 ग्राम हेरोइन बरामद कर 01 महिला नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

- May 15, 2022

जालंधर ग्रामीण जिले के फिल्लौर थाना पुलिस ने 25 ग्राम हेरोइन बरामद कर 01 महिला नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

जालंधर ग्रामीण फिल्लौर

श्री स्वप्न शर्मा आईपीएस सीनियर पुलिस कैप्टन जालंधर ग्रामीण श्री कंवलप्रीत सिंह पुलिस कैप्टन इन्वेस्टिगेशन जालंधर ग्रामीण श्री हरनील सिंह पीपीएस डिप्टी कैप्टन सब डिविजन फिल्लौर जी के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान पर कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर नरिंदर सिंह फिल्लौर थाना के मुख्य अधिकारी ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए श्री हरनील सिंह पीपीएस डिप्टी कैप्टन सब डिवीजन फिल्लौर ने बताया कि 14.05.2022 को सब इंस्पेक्टर नरिंदर सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन फिल्लौर जालंधर ग्रामीण पुलिस पार्टी एएसआई उमेश कुमार पुलिस स्टेशन फिल्लौर जालंधर ग्रामीण साथी कर्मचारी पल्लिया मोहल्ला गन्ना पिंड सहित उसने अपनी पहचान गन्ना गांव निवासी राजी पाटनी सोनू के रूप में की और उसके द्वारा फेंके गए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें हेरोइन मिली। कंप्यूटर के कांटे से उसका वजन 25 ग्राम हेरोइन था। मामला संख्या 100 दिनांक 14.05.2022 अपराध 21बी-एनडीपीएस एक्ट फिल्लौर थाने में दर्ज कर प्रारंभिक जांच के दायरे में लाया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जब्ती : 25 ग्राम हेरोइन।