29 views 5 sec 0 Comment

यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला-पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा VAT, टैक्स चोरों पर की जायेगी सख्त कारवाई

- July 30, 2022

यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला-पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा VAT, टैक्स चोरों पर की जायेगी सख्त कारवाई

Political Desk | ANN NEWS

यूपी के मुख्यमंत्री योगाी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला सुनाया है | सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ाया जाएगा | यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे | सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में वैट की दर में बढ़ोतरी अथवा अन्य कोई नया कर नहीं लगाया है | आज पेट्रोल/डीजल पर सबसे कम वैट की दर उत्तर प्रदेश में है | निकट भविष्य में भी वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी |

टैक्स चोरो पर सख्त करवाई

सीएम योगी ने कहा कि पिछले 6 महीने में यूपी में जीएसटी से चार लाख नए व्यापारी जोड़े गए हैं | अफसर व्यापारियों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें, लेकिन टैक्स चोरी करने वालों से सख्ती से निपटें | सीएम ने अफसरों को अर्थ विषयक वर्ष 2022-23 के लिए 1.50 लाख करोड़ राजस्व संग्रह का टारगेट दिया है | योगी ने कहा कि राजस्व की चोरी राष्ट्रीय क्षति है | अफसर छापेमारी की कार्यवाही से पहले पुख्ता जानकारी इकठ्ठा करे |व्यापारियों को जीएसटी से जोड़ने के लिए छोटे कस्बों में सभा आयोजित की जाएं | इसके अलावा, सीएम ने राज्य करविभाग को निर्देश दिया कि फील्ड के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा की जाए | आगे से क्षेत्र टारगेट तय किया जाए और माह के अंत में खुद सीएम क्षेत्र की रिपोर्ट देखेंगे |