36 views 4 sec 0 Comment

दिल्ली के सदर बाजार में बनेगा देश का पहला डबल डेकर भूमिगत मेट्रो स्टेशन

- August 1, 2022

दिल्ली के सदर बाजार में बनेगा देश का पहला डबल डेकर भूमिगत मेट्रो स्टेशन

Breaking Desk | ANN NEWS

राजधानी में दो जगहों पर डबल डेकर कॉरिडोर बनाये जा रहे है। DMRC ने जमीन की कमी के कारण एक नयी योजना तैयार की है। इस डबल डेकर कॉरिडोर के ऊपर फ्लाईओवर और मेट्रो कॉरिडोर भी होगा। DMRC की इस डबल डेकर योजना का कारण सदर बाजार में जगह की कमी है. अगर ऐसा होता है तो ये देश का पहला डबल डेकर भूमिगत मेट्रो स्टेशन होगा। DMRC का कहना है की, अभी स्टेशन के डिज़ाइन को अंतिम रूप देने का काम बाकि है. डिज़ाइन पूरा होने के बाद ही DMRC इस योजना की स्तिथि को स्पष्ट कर पायेगी।

अंदाजन कहा जा सकता है की स्टेशन का डिज़ाइन एक महीने में तैयार हो जायेगा। इस कॉरिडोर की लम्बाई 28.92 किलोमीटर तथा इसका 19.42 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड व 9.40 हिस्सा भूमिगत होगा। इस कॉरिडोर के अंतरगत लगभग 22 स्टेशन होंगे, जिसमे 15 स्टेशन एलिवेटेड और 7 भूमिगत होंगे. इस लाइन का सबसे बड़ा भूमिगत कॉरिडोर डेरावाल नगर से आरके आश्रम के बिच होगा।