33 views 2 sec 0 Comment

राजनीति विज्ञान विभाग श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम” नामक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का किया

- August 5, 2022

राजनीति विज्ञान विभाग श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम” नामक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का किया आयोजन

Education Desk | ANN NEWS

राजनीति विज्ञान विभाग श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, वाणिज्य विभाग दिल्ली यूनिवर्सिटी के तत्वधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च (आईसीएसएसआर) स्पॉन्सर्ड “मार्जिनलाइजेश एंड इनक्लूजन: रोल ऑफ मार्जिनलाइजड कम्यूनिटीज इन इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम” नामक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 8 व 9 अगस्त को दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉन्फ्रेंस सेंटर में किया जाएगा।

केंद्र सरकार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी व सूचना और प्रसारण मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री लोगनाथन मुरुगन , उत्तरप्रदेश सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य उद्घाटन सत्र में शिरकत करेंगे, इनके साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी और जी.जी.सी. यूनिवर्सिटी बिलासपुर के वाइस चांसलर (क्रमश:) प्रो. योगेश सिंह और प्रो. आलोक चक्रवाल, साउथ कैंपस (दिल्ली यूनिवर्सिटी) के डायरेक्टर प्रो. श्री प्रकाश सिंह व प्रो.साधना शर्मा प्राचार्य एसपीएम कॉलेज भी उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे।

यह राष्ट्रीय सेमिनार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले महान व्यक्तित्वों के कारनामों और संघर्षों को सामने लाने का प्रयास है। कांफ्रेंस के विभिन्न सत्र में प्रो. बलराम पाणी, प्रो. ऐ के भागी, प्रो.सचिदानंद जोशी, प्रो. पंकज अरोरा , प्रो.युक्ति शर्मा आदि बतौर चेयरपर्सन उपस्थित रहेगें। डॉ संजीव, डॉ अदिति, प्रो ऋतु सपरा कॉन्फ्रेंस के कन्वेनर है। डॉ आमना, डॉ प्रीति चहल, प्रो. राजकुमार, डॉ उर्मिल वत्स, डॉ नेहा अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।