25 views 2 sec 0 Comment

बिहार में जहरीली शराब का कहर, छपरा में 13 की मौत के बाद अब वैशाली में 3 लोगों की संदिग्ध हालत में जान गई

- August 6, 2022

बिहार में जहरीली शराब का कहर, छपरा में 13 की मौत के बाद अब वैशाली में 3 लोगों की संदिग्ध हालत में जान गई

Breaking Desk | ANN NEWS

बिहार में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैशाली जिले से तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत होने की खबर आ रही है। जिले के सहदेई में किसान सलाहकार समेत दो लोगों जान चली गई। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। वहीं, महुआ में भी एक अन्य शख्स की मौत की खबर है।

इसका कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है

इसका कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है। इनके साथ शराब पार्टी करने वाले एक अन्य शख्स की भी तबीयत बिगड़ गई। उसकी हालत खतरे से बाहर है। बता दें कि छपरा में भी पिछले दिनों शराब पीने के बाद अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है और अन्य कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई।

सुनील चौधरी ने भी दम तोड़ दिया

जानकारी के मुताबिक महुआ थाने के भदवास निवासी विकास चौधरी की कल देर रात करीब एक बजे मौत हो गई। इसके एक घंटे बाद ही उसके साढ़ू सुनील चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। सुनील सहदेई के मुरौवतपुर का रहने वाला था। वह किसान सलाहकार था। बताया जा रहा है कि मृतक विकास के भाई शंभू चौधरी की भी रात में तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। सूत्रों के मुताबिक इन्होंने महनार में रात को शराब पार्टी की थी।