29 views 4 sec 0 Comment

गाजियाबाद के दुहाई डिपो के अंदर रैपिड रेल का ट्रायल शुरू, अगले साल मार्च में दौड़ेगी रेल

- August 9, 2022

गाजियाबाद के दुहाई डिपो के अंदर रैपिड रेल का ट्रायल शुरू, अगले साल मार्च में दौड़ेगी रेल

Breaking Desk | ANN NEWS

गाजियाबाद में रैपिड रेल के ट्रायल की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए दुहाई डिपो में बनाए 500 मीटर लंबे ट्रैक पर रैपिड रेल को चलाकर देखा जा रहा है। रैपिड रेल को बिजली से चलाकर जांच की जा रही है। इस दौरान जो भी खामियां सामने आ रही हैं, उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। एनसीआरटीसी के अधिकारी का कहना है कि कल रात डिपो के अंदर रैपिड रेल को चलाया गया।

मुख्य ट्रायल दिसंबर में शुरू करने की तैयारी है। रैपिड रेल का प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबा है। इस पर अगले साल मार्च तक ट्रेन दौड़ने शुरू हो जाएगी। रैपिड रेल के प्राथमिक खंड में पांच स्टेशन हैं। साहिबाबाद स्टेशन का काम लगभग पूरा हो गया है। वह जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो स्टेशन भी आकार लेने लगे हैं। इसके अलावा जिस पुल पर रैपिड रेल चलाई जानी है, वह भी लगभग बनकर तैयार है। अब उस पर ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बिजली से संबंधित काम में तेजी लानी शुरू कर दी है।