25 views 2 sec 0 Comment

यूपी विधान परिषद स्वतंत्र देव सिंह ने नेता पद से दिया इस्तीफा

- August 10, 2022

यूपी विधान परिषद स्वतंत्र देव सिंह ने नेता पद से दिया इस्तीफा

Breaking Desk | ANN NEWS

स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष थे, इन्होने आज विधान परिषद के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अभी साफ नहीं हुआ है कि उन्होंने किस वजह से इस्तीफा दिया है. स्वतंत्र देव सिंह ने व्यस्तता का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. हालांकि, खबर ये है कि केशव प्रसाद मौर्या को नेता विधान परिषद बनाया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद स्वतंत्रदेव सिंह का कद केशव प्रसाद मौर्या से छोटा हो गया है. ऐसे में वरिष्ठता के आधार पर नेता विधान परिषद का पद केशव प्रसाद मौर्या से छोटा हो गया है. ऐसे में वरिष्ठता के आधार पर नेता विधान परिषद का पद केशव प्रसाद मौर्या को दिया जा सकता है.

योगी सरकार में ताकतवर मंत्री हैं स्वतंत्र देव

प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में स्वतंत्र देव सिंह को पार्टी आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्‍हें योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी बाद में विभाग बंटवारे में उन्हें जलशक्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वह परिवहन विभाग के मंत्री थे। बाद में उन्हें यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया था।