36 views 11 sec 0 Comment

नए संसद भवन पर नया अशोक स्तंभ, 20 फीट ऊंचाई, 9500 KG वजन,PM मोदी ने किया अनावरण

- July 11, 2022

नए संसद भवन पर नया अशोक स्तंभ, 20 फीट ऊंचाई, 9500 KG वजन,PM मोदी ने किया अनावरण

National Desk | ANN NEWS

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को सुबह नए संसद भवन की बिल्डिंग की छत पर कांस्य के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने नए संसद भवन के काम में लगे वर्कर्स से भी बातचीत की. बता दें कि नए संसद भवन की छत पर बने कांस्य के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के अनावरण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे. जान लीजिए कि कांस्य के इस राष्ट्रीय प्रतीक की ऊंचाई 6.5 मीटर है.

नए संसद भवन पर नया अशोक स्तंभ, 20 फीट ऊंचाई, 9500 KG वजन,PM मोदी ने किया अनावरण

नए संसद भवन पर नया अशोक स्तंभ, 20 फीट ऊंचाई, 9500 KG वजन,PM मोदी ने किया अनावरण

जान लें कि नए संसद भवन पर बने नए अशोक स्तंभ का वजन 9 हजार 500 किलोग्राम है. इसे नए संसद भवन के केंद्रीय फोयर के शीर्ष पर स्थापित किया गया है. ये भी जान लीजिए कि 6.5 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय प्रतीक को सपोर्ट देने के लिए साढ़े 6 हजार किलोग्राम का सपोर्टिंग स्ट्रक्चर बनाया गया है.

निर्माण में लगी इतनी मेहनत

जानकारी के मुताबिक, नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक की ढलाई की अवधारणा और प्रक्रिया, मिट्टी मॉडलिंग और कंप्यूटर ग्राफिक्स से लेकर कांस्य कास्टिंग और पॉलिशिंग तक की तैयारी के आठ अलग-अलग चरणों में की गई है.