30 views 3 sec 0 Comment

Vice President Oath: जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

- August 11, 2022

Vice President Oath: जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

National Desk | ANN NEWS

जगदीप धनखड़ आज (गुरुवार) दोपहर 12.30 बजे उप राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. दोपहर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई.इससे पहले वे सुबह 8.30 बजे राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस संबंध में धनखड़ ने ट्वीट कर जानकारी दी.

बता दें कि हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की शानदार जीत हुई है. उन्होंने 528 वोट हासिल किए और जीत दर्ज की. जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 वोट डाले गए थे. इनमें 710 वोट वैध पाए गए. जबकि 15 वोट इनवैलिड मिले.जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं. इससे पहले सोमवार को संसद में 13वें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई दी गई. नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो गया है. हालांकि, छुट्टियां होने की वजह से उन्होंने पहले ही पद छोड़ दिया था.