48 views 9 sec 0 Comment

Communal Clash In Vadodara: गुजरात के वडोदरा में गणेश प्रतिमा ले जाते समय 2 समुदायों के बीच झड़प, हिरासत में लिए गए 13 लोग

- August 30, 2022

Communal Clash In Vadodara: गुजरात के वडोदरा में गणेश प्रतिमा ले जाते समय 2 समुदायों के बीच झड़प, हिरासत में लिए गए 13 लोग

Breaking Desk | ANN NEWS

Communal Clash In Vadodara:  गुजरात के वडोदरा में 2 समुदायों के बीच गणेश प्रतिमा को स्थापना के लिए ले जाते समय झड़प हुई है। पुलिस ने इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 13 लोगों को हिरासत में ले लिया है और FIR भी दर्ज कर ली है। घटना वडोदरा के मांडवी के पास पानीगेट इलाके की है, जहां कल देर रात 11 से 12 बजे के बीच दोनों पक्ष उलझ गए। वडोदरा में गणेश उत्सव बड़े पैमाने पर होता है और लोग पूरे उत्साह के साथ गणेश पूजन करते हैं।

लोगों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया

बीती रात कुछ लोग गणेश प्रतिमा को स्थापित करने के लिए ले जा रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक, इसी समय इन लोगों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक शख्स ने दूसरे को पत्थर मार दिया। ऐसे में एक पत्थर पास से निकल रहे दूसरे समुदाय के शख्स को लग गया, जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालांकि पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में थी, इसलिए किसी तरह की बड़ी घटना नहीं हुई और दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया गया।