39 views 7 sec 0 Comment

Sonali Phogat : गोवा के कर्लीज कल्ब को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यहीं सोनाली को दी गई थी ड्रग्स

- September 9, 2022

Sonali Phogat : गोवा के कर्लीज कल्ब को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यहीं सोनाली को दी गई थी ड्रग्स

Breaking Desk | ANN NEWS 

सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के कर्लीज कल्ब को गिराए जाने पर रोक लगा दी है। एनजीटी के आदेश के बाद गोवा में इस क्लब को आज सुबह से गिराने की कार्रवाई चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट की बेंच 16 सितंबर 2022 को इस मामले पर विचार करेगी। गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा इस क्लब को गिराया जा रहा था। कर्लीज कल्ब उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध अंजुना बीच पर स्थित है।

मौत से कुछ घंटों पहले सोनाली फोगाट इसी क्लब में पार्टी कर रही थीं

मौत से कुछ घंटों पहले सोनाली फोगाट इसी क्लब में पार्टी कर रही थीं। इसी कारण यह क्लब हाल में सुर्खियों में रहा था। इस क्लब के मालिक एडविन नून्स फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में शामिल थे और उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इमारत को ढहाने का 2016 में आदेश दिया था, जिसे क्लब मालिक ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें एनजीटी से कोई राहत नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद इसे ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एनजीटी पीठ ने मामले की सुनवाई 6 सितंबर को की थी।