29 views 0 sec 0 Comment

धार्मिक कथाएं समाज को जोड़ने का कार्य करती है- परमजीत सिंह पम्मा

- September 13, 2022

धार्मिक कथाएं समाज को जोड़ने का कार्य करती है- परमजीत सिंह पम्मा

रिपोर्ट: जगजीत सिंह

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए काफी तादाद में श्रद्धालु जहां आ रहे हैं वही सामाजिक और राजनीतिक लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में विधायक महेंद्र यादव व नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा भी पहुंचे और उनका संतोष पुन्हानी, शोभा चौधरी, रोमा दीवान, निकता गर्ग द्वारा स्वागत किया

इस अवसर पर रोमा दीवान ने बताया 16 सितंबर तक चलेगी जिसका समय शाम 3:00 बजे से रात 7:00 बजे तक ब्यास गद्दी पर गुरु जी के आशीर्वाद से कृष्ण छवि व श्रीमद् भागवत ग्रंथ साक्षात ईश्वर स्वरूप विराजित होंगे।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा इस प्रकार की कथाएं धर्म प्रचार के साथ साथ आपसी भाईचारे के साथ भी जोड़ती है।
आयोजक रोमा दीवान, निकिता गर्ग ने बताया 16 सितंबर को हवन कीर्तन, लंगर प्रसाद व सौभाग्यवती महिलाओं को कलश सौंप संपन्न होगी श्री बांके बिहारी जी को धन्यवाद हेतु दो बस वृंदावन बरसाना जाएंगी।