17 views 4 sec 0 Comment

श्रीलंका ने जीता T-20 एशियाई कप,पाकिस्तान को 27 रनों से हराया

- September 13, 2022

श्रीलंका ने जीता T-20 एशियाई कप,पाकिस्तान को 27 रनों से हराया

Sports Desk | ANN NEWS

नई दिल्ली: एशियाई कप फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 27 रनों से हराया| पाकिस्तान के बल्लेबाज़ वनिंदु हसरंगा और प्रमोद मदुषण की ख़राब बल्लेबाज़ी के कारण वे 147 रन बना कर आउट हो बैठे| इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने एशिया कप का छठा ख़िताब अपने नाम कर लिया | श्रीलंका की जीत के बाद पुर्व भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर,श्रीलंका का झंडा मैदान में लहराते हुए दिखे| गौतम गंभीर स्पोर्टिंग ब्राडकास्टिंग और कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे|

गंभीर 2007 और 2011 में भारत की दो विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा थे. 2011 विश्व कप फाइनल में उनके 97 रनों के योगदान को आज भी याद किया जाता हैं| आपको बता दें कि गौतम गंभीर 17 सितंबर से शुरू होने जा रहे लीजेंड लीग क्रिकेट सीजन 2 (Legend League Cricket) में खेलते हुए नजर आएंगे| लीजेंड लीग क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी वर्तमान बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली करेंगे|

श्रीलंका की जीत के हीरो रहे भानुका राजपक्षा ने मैच के बाद कहा कि,” हम पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि हम क्या कर सकते है.. कुछ दशक पहले हमारी टीम के आक्रामकता थी|हम उसे फिर से बनाना चाहते हैं|हम शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है.” राजपक्षा ने आगे कहा कि हम अभी कई दिनों से आर्थिक संकट से जूझ रहे है, ये समय श्रीलंका के लोगों के लिए कठिन है| हमें उम्मीद है कि हम उनके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे.”