35 views 5 sec 0 Comment

हिमाचल की बाढ़ से पंजाब तक मार, उतारनी पड़ी सेना; 35 साल बाद गांवों में इतना पानी

- August 17, 2023

हिमाचल की बाढ़ से पंजाब तक मार, उतारनी पड़ी सेना; 35 साल बाद गांवों में इतना पानी

Weather Desk | ANN NEWS

हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से चल रही भारी बारिश ने पंजाब तक में हालात बिगाड़ दिए हैं। शिमला, मंडी समेत हिमाचल के कई जिलों में भारी भूस्खलन हुआ है, जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस बीच हिमाचल से लगते पंजाब के तीन जिलों होशियारपुर, गुरदासपुर और रूपनगर में भी बाढ़ की स्थिति है। इन तीनों जिलों के बड़े हिस्से में पानी भर आया है।

भाखड़ा नंगल और पोंग बांध से आए पानी से गांव जलमग्न हैं

भाखड़ा नंगल और पोंग बांध से आए पानी से गांव जलमग्न हैं। हिमाचल में भीषण बारिश के चलते दोनों ही बांधों में तय सीमा से कहीं ज्यादा पानी हो गया था, जिसके बाद फ्लडगेट खोल दिए गए। अचानक दरवाजे खोलने से पंजाब के सीमांत इलाकों में पानी भर गया। इन बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास और सतलुज नदियों में पानी का स्तर काफी ऊंचा हो गया है।

भाखड़ा नंगल बांध सतलुज नदी पर बना है

भाखड़ा नंगल बांध सतलुज नदी पर बना है और पोंग बांध ब्यास पर बना है, दोनों ही हिमाचल में हैं। इन बांधों से पानी छोड़े जाने से हालात इतने गंभीर हैं कि एक दिन के अंदर ही गुरदासपुर के 69 और गांव पानी में डूब गए हैं।