45 views 7 sec 0 Comment

Farmer Protest 2024 :अंबाला के शंभू बॉर्डर पर टेंशन ‘हाई’, दिल्ली जाने पर अड़े किसान, ट्रैक्टर से हटाए बैरिकेड्स

- February 13, 2024
Farmer Protest 2024 :अंबाला के शंभू बॉर्डर पर टेंशन 'हाई', दिल्ली जाने पर अड़े किसान, ट्रैक्टर से हटाए बैरिकेड्स

Farmer Protest 2024 :अंबाला के शंभू बॉर्डर पर टेंशन ‘हाई’, दिल्ली जाने पर अड़े किसान, ट्रैक्टर से हटाए बैरिकेड्स

Breaking Desk | ANN NEWS

शंभू बॉर्डर पर जमकर बवाल चल रहा है. प्रदर्शनकारी किसान किसी हालत में मानने को तैयार नहीं है. वे दिल्ली जाने के लिए अड़े हुए हैं. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं पर किसान है कि मानते ही नहीं. वे आगे बढ़ने के लिए डटे हुए हैं. इस बीच पूरे मामले पर जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है. किसान नेता जहां सरकार से किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए कह रहे हैं तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि सरकार को किसानों से फौरन बातचीत करनी चाहिए और उनकी मांगों को मान लेना चाहिए.

प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने के लिए पुलिस जहां आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर रही

शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने के लिए पुलिस जहां आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर रही है तो वहीं ट्रैक्टर चला रहे किसान गैस मास्क लगाकर आगे बढ़ते हुए नज़र आए. प्रदर्शनकारी किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश करते हुए अपने ट्रैक्टरों से सीमेंट के बैरिकेड्स को भी हटा दिया.पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “लगभग 10,000 लोग यहां शंभू सीमा पर पहुंचे हुए हैं… किसान यहां शांतिपूर्ण स्थिति बनाए हुए हैं… ड्रोन के जरिए हमारे खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है